Advertisement
HomeAutomobiles & GadgetsGMC Electric Hummer की महज 10 मिनट में बिकी सभी यूनिट, एक...

GMC Electric Hummer की महज 10 मिनट में बिकी सभी यूनिट, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 563km, देखें क्या है इसमें खास

जनरल मोटर्स ने आखिरकार अपन बहुप्रतिक्षित ऑल.इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक का खुलासा कर दिया है। जिसे अक्टूबर में पेश किया गया था। वहीं इस पिकअप ट्रक को लेकर लोगों में क्रेज देखे नहीं बन रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट डंकन एल्ड्रेड ने खुलासा किया था कि अक्टूबर में उपलब्ध होने के बाद इस ट्रक की एक साल के लिए सभी यूनिट महज 10 मिनट में बुक हो गई हैं।

बेहद कम रही बुकिंग अमाउंट: यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ट्रक के लिए बुकिंग राशि 100 डाॅलर रखी गई थी। जो भरतीय रुपये के हिसाब से महज 7,355 रुपये है। वहीं कंपनी की तरफ से बयान में कहा गया कि ज्यादात्तर लोग इस ट्रक के फर्स्ट एडिशन को लेकर उत्साहित थे। लेकिन उसे अभी लाॅन्च नहीं किया गया है। यदि फर्स्ट एडिशन उपलब्ध होता है, तो वे निश्चित रूप से उसे ही बुक करते

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights