Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) देश की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार है। इसने भारत में 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान इसे कई बार बेस्ट सेलिंग कार का खिताब भी मिल चुका है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3 लाख रुपये से भी कम है। लेकिन अगर आप केवल बजट के कारण इसे नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आज की हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको आसान भाषा में वो हिसाब समझाने जा रहे हैं, जिसके बाद आप इस कार को मात्र 185.5 रुपये की प्रतिदिन किस्त पर अपने घर ले जा सकते हैं। जी हां, सही पढ़ा आपने, जानते हैं कैसे,
Maruti Suzuki Alto के बेस वेरिएंट की दिल्ली 2,94,800 रुपये है। वहीं, इसका दिल्ली ऑनरोड कीमत 3,24,460 रुपये है। ऑनरोड कीमत में RTO का 11,792 और इंश्योरेंस का 17,868 रुपये शामिल है।
डाउनपेमेंट के बाद
अगर आप 50000 रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो अब आपको कुल 274460 रुपये पर लोन लेना है।
5 साल के लिए कितना मासिक EMI बनेगा
अगर आप SBI से कार लोन लेते हैं, तो आपको 8 फीसदी का ब्याज देना होगा। ऐसे में अगर आप 5 साल के लोन पर कार को खरादते हैं, तो आपको हर महीने 5,565 रुपये की मासिक EMI देनी पड़ेगी।
प्रतिदिन के हिसाब के कितना आएगा खर्च?
अगर 5,565 रुपये की मासिक EMI को प्रतिदिन के हिसाब से देखें, तो आपको हर रोज मात्र 185.5 रुपये देना होगा।