उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले अपराधों में कार्रवाई का दायरा बढ़ाया गया है। पुलिस की सक्रियता के बावजूद घरों के भीतर महिलाओं पर जुल्म की कहानियां कम नहीं हो रहीं। इसके गवाह खुद पुलिस के आंकड़े हैं। यूपी 112 पर महिलाओं के घर व बाहर किसी हिंसा अथवा मुसीबत से घिरने की करीब 1300 शिकायतें रोज आ रही हैं।
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा व अन्य उत्पीड़न पर अंकुश लगाने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया तेज की गई है। यूपी 112 पर महिलाओं का पंजीकरण किया जा रहा है, जिससे किसी शिकायत अथवा आपात स्थिति में पुलिस तत्काल उनके दरवाजे तक पहुंच सके। यूपी 112 के नवंबर माह के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो रोजाना औसतन 800 महिलाएं घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करा रही हैं। इसके अलावा महिला उत्पीड़न की औसतन 125 तथा यौन उत्पीड़न की 133 शिकायतें रोजाना आ रही हैं।