लोगों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए मारूति सुजुकी भी सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचती है। कंपनी अपने True Value स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी गाड़ियों को बेचती है। यहां आपको 1 लाख रुपये की रेंज में भी कार मिल सकती है।
भारतीय बाजार में पुरानी कार की डिमांड हर दिन के साथ लगातार बढ़ती जा रही है। कम बजट में बाजार में कई बेहतरीन पुरानी कार बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी कार खरीदना कई मायनों में फायदेमंद माना गया है। सबसे पहला फायदा तो यह है कि एक ग्राहक के लाखों रुपये इसके जरिए बच जाते हैं। इसके साथ ही कम पैसों में अच्छी फीचर कार मिल जाती है। ऐसे ही अन्य कई फायदे हैं जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि पुरानी कार खरीदना फायदे का सौदा होता है।
पुरानी कार खरीदते वक्त ग्राहकों के मन में सबसे बड़ा कन्फ्यूजन इस बात को लेकर होता है कि वे कार कहां से खरीदें? दरअसल पुरानी कार खरीदने के कई तरह के विकल्प मौजूद हैं लेकिन इसके साथ ही कई बार ग्राहक कार खरीदने के बाद खुद को ठगा हुआ महसूस करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिससे वह कार खरीदता है वह कई जानकारियां छिपा लेता है, जिससे ग्राहक बाद में पछताता है।