आगरा में शादी में 100 लोग सीमित के साथ ही बैंड और डीजे पर रोक, मैरिज होम की क्षमता 100 तो 50 लोग ही होंगे शामिल, उल्लंघन पर होगा मुकदमा।
आगरा में शादी समारोह के लिए गाइड लाइन जारी की गई हैं, इन गाइड लाइन के तहत शादी समारोह में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकते हैं। एडीएम सिटी डॉ प्रभाकांत अवस्थी का कहना है कि शादी में 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे, बैंड और डीजी नहीं बजेगा। शादी में बुजुर्ग, बीमारी का आमंत्रित नहीं किया जाएगा। कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर धारा 144 और 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मैरिज होम की क्षमता से 50 फीसद हो सकेंगे शामिल
मैरिज होम की क्षमता 100 है तो उसमें 50 फीसद लोग यानी 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इससे अधिक लोगों के शामिल होने पर कार्रवाई की जाएगी।
नहीं लेनी होगी कोई अनुमति
आपके घर में शादी है तो जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं लेनी होगी। संबंधित थाने में शादी समारोह की जानकारी देनी होगी।
1000 के करीब शादी
आगरा में सबसे बडा पहला साहलग 25 नवंबर को है, एक अनुमान के तहत आगरा में 1000 शादी होनी हैं, ऐसे में प्रतिबंध लगने से शादी समारोह के घर वाले लोग परेशान हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि शादी में किसे बुलाएं और किसे ना बुलाएं।
दो दिन का हुआ कार्यक्रम
शादी में 100 लोगों के शामिल होने के आदेश के बाद लोगों ने भी बदलाव किया है। वे अब दो दिन कार्यक्रम रख रहे हैं, आधे रिश्तेदारों को एक दिन पहले कार्यक्रम में बुला रहे हैं, जबकि आधे रिश्तेदारों से शादी वाले दिन आने के लिए कह रहे हैं, जिससे कोई समस्या ना आए।