टूंडला में बुधवार सुबह आगरा-कानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा घटित हो गया। बाइक सवार दो सगे भाइयों को पीछे से जा रहे ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजााबद भेजा। घटना की रिपोर्ट मृतक के साले ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध दर्ज कराई है।
घटना बुधवार सुबह 8:30 बजे करीब की है। थाना टूंडला के राजा का ताल निवासी नीरज कुमार यादव पुत्र तेजपाल सिंह यादव निवासी राजा का ताल बल्लभगढ़ में स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। वह गत मंगलवार की रात घर पर आया था, बुधवार सुबह उसे वापस जाना था। छोटा भाई अंकुर यादव उर्फ कहैया सुबह सात बजे करीब बाइक से बड़े भाई नीरज को टूंडला रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए आया था। जब वे स्टेशन पहुंचे तो उनकी ट्रेन छूट चुकी थी।
तब वह बस से जाने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे पहुंचे, जहां वे बस का इंतजार करने लगे। जब काफी देर तक बस नहीं आई तो नीरज ने ऑफिस के लिए काफी देर होने की बात कहते हुए अगले दिन जाने का कार्यक्रम बना लिया। इसके बाद दोनों भाई बाइक से वापस घर लौट रहे थे। दोनों भाई टूंडला स्थित संगम मैरिज होम के सामने पहुंचे तभी पीछे से तेज गति से जा रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।