HomeUttar PradeshAgraआगरा की महिलाओं-बालिकाओं से आज वर्चुअल संवाद करेंगे मुख्यमंत्री योगी

आगरा की महिलाओं-बालिकाओं से आज वर्चुअल संवाद करेंगे मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह 10 से 11 बजे तक आगरा के हरीपर्वत थाने में महिलाओं एवं बालिकाओं से वर्चुअल संवाद करेंगे। मिशन शक्ति के तहत किए जा रहे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपराध पीड़ित महिलाओं, महिला सशक्तीकरण पर काम रहे एनजीओ और थानों की महिला हेल्प डेस्क की पुलिसकर्मियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से फीडबैक लेंगे। इसी के आधार पर थानों की मेरिट तय की जानी है।

Advertisements

दिन भर चला थाना चमकाने का काम
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए गुरुवार को दिन भर थाना हरीपर्वत को चमकाने का काम चलता रहा। आईजी ए. सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार ने तैयारियों का जायजा लिया। थाने में नया एलईडी टीवी, नया फर्नीचर लगाया गया है। पूरे परिसर को गुब्बारों से सजाया गया है।
सीएम को सब अच्छा-अच्छा बताना है

Advertisements

पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम की रिहर्सल भी कराई। एनजीओ की पदाधिकारियों से कहा कि मिशन शक्ति के बारे में सीएम पूछें तो कहना है कि आगरा में सब अच्छा हो रहा है। हेल्प डेस्क की कर्मचारियों से कहा है कि वे वीमेन पावर लाइन, चाइल्ड लाइन, यूपी-112 के बारे में अच्छे से जानकारी रखें।

मुख्यमंत्री से बात करने के लिए तीन साल की उस बच्ची के माता-पिता को भी बुलाया गया, जिससे एक साल पहले दुष्कर्म हुआ। न्यू आगरा के इस मामले में दुष्कर्मी को तीन दिन पहले ही उम्रकैद की सजा हुई है। बच्ची के पिता ने बताया कि पुलिस ने बड़ी मदद की, सभी गवाही समय से कराईं, सुरक्षा भी दी। आरोपी के जेल में रहते ही हमें इंसाफ मिल गया।

इतनी जल्दी कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी

Advertisements

हरीपर्वत क्षेत्र में युवती से तीन दिन पहले छेड़छाड़ हुई थी। इस मामले में आरोपी को जेल भेजा जा चुका है। युवती ने बताया कि मिशन शक्ति के कारण उसकी रिपोर्ट तुरंत दर्ज की गई। उसे उम्मीद नहीं थी कि पुलिस इतनी जल्दी कार्रवाई करेगी।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments