HomeUttar PradeshAgraभरकर रख लें पानी, 24 घंटे के लिए बंद रहेगा सिकंदरा वाटर...

भरकर रख लें पानी, 24 घंटे के लिए बंद रहेगा सिकंदरा वाटर वर्क्स, इन स्थानों पर नहीं मिलेगी सप्लाई

सिकंदरा वाटरवर्क्स से सप्लाई होने वाले क्षेत्रों के लोग आज सुबह सप्लाई के दौरान पानी भरकर रख लें। उनके घर पर आज शाम और कल सुबह पानी नहीं मिल पाएगा। जलकल विभाग द्वारा हलवाई की बगीची में पाइपलाइन लीकेज के कारण वाल्व बदलने का काम किया जाएगा, जिसमें 24 घंटे से ज्यादा का समय लग सकता है। ऐसे में जलकल अधिकारियों ने भी लोगों से अपील की है कि वह पानी भरकर रख लें ताकि उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Advertisements
Advertisements

जलकल महाप्रबंधक आरएस यादव ने बताया कि सिकंदरा वाटर वर्क्स से हलवाई की बगीची वाली मेन राइजिंग लाइन पर लीकेज की मरम्मत और वाल्व बदलने का काम किया जाएगा, जिस वजह से सिकंदरा, लॉयर्स कॉलोनी, संजय प्लेस, भगवान टॉकीज, निर्भय नगर, लोहा मंडी, नगला पदी, हलवाई की बगीची, सूर्य नगर, कोठी मीना बाजार, घटिया आजम खां, शाहगंज, बोदला, रामनगर, जगदीशपुरा, किशोरपुरा, केदार नगर समेत कई जगह पानी सप्लाई नही होगा। लोग आज सुबह ही पानी भरकर रख लें।

Advertisements

 

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments