सिकंदरा वाटरवर्क्स से सप्लाई होने वाले क्षेत्रों के लोग आज सुबह सप्लाई के दौरान पानी भरकर रख लें। उनके घर पर आज शाम और कल सुबह पानी नहीं मिल पाएगा। जलकल विभाग द्वारा हलवाई की बगीची में पाइपलाइन लीकेज के कारण वाल्व बदलने का काम किया जाएगा, जिसमें 24 घंटे से ज्यादा का समय लग सकता है। ऐसे में जलकल अधिकारियों ने भी लोगों से अपील की है कि वह पानी भरकर रख लें ताकि उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े।
जलकल महाप्रबंधक आरएस यादव ने बताया कि सिकंदरा वाटर वर्क्स से हलवाई की बगीची वाली मेन राइजिंग लाइन पर लीकेज की मरम्मत और वाल्व बदलने का काम किया जाएगा, जिस वजह से सिकंदरा, लॉयर्स कॉलोनी, संजय प्लेस, भगवान टॉकीज, निर्भय नगर, लोहा मंडी, नगला पदी, हलवाई की बगीची, सूर्य नगर, कोठी मीना बाजार, घटिया आजम खां, शाहगंज, बोदला, रामनगर, जगदीशपुरा, किशोरपुरा, केदार नगर समेत कई जगह पानी सप्लाई नही होगा। लोग आज सुबह ही पानी भरकर रख लें।