न्यू आगरा थाने के पास आधी रात को ठेकों पर शराब बिक रही है। ठेकों पर देर रात तक शराब बेचे जाने की यह हकीकत अमर उजाला उजाला टीम के स्टिंग ऑपरेशन में सामने आई। ठेके खोले जाने का समय रात 10 बजे तक का है लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है।
पुलिस की जिम्मेदारी इस आदेश का पालन कराने की है, लेकिन यहां तो थाने के पास ही कायदे तार-तार हो रहे हैं। रात 12 बजे तक भी एक के बाद एक लोग दारू लेने आते हैं। उन्हें मालूम है कि ठेके आधी रात तक बंद नहीं होते।
भगवान टाकीज फ्लाईओवर के सामने न्यू आगरा थाने से मुश्किल से 100 मीटर दूर रविवार की रात 10.45 बजे शराब का ठेका खुला था। सरेआम दारू बेची जा रही थी। दिखाने के लिए शटर डाल रखा था।
शटर के नीचे की तरफ थोड़ी ही जगह छूटी हुई थी। इसी से लोग पैसे दे रहे थे। अंदर से बोतल मिल रही थी। एक जाता, दूसरा आ जाता। ठेके के चार कर्मचारी सामने खड़े थे। बराबर में कैंटीन है। वहां बहुत कम रोशनी में 10 लोग बैठे दारू पी रहे थे।