शहडोल पुलिस ने आईपीएल मैच सट्टा पर बड़ी कार्यवाही करते हुए आईपीएल सट्टा खिलाते एक युवती सहित 12 लोगो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 25 लाख नगदी व 1 देशी कट्टा 2 जिंदा कारतूस आईपीएल किट, 27 एंड्राइड नग महंगे मोबाइल, 10 कीपैड मोबाइल, 6 टीवी, प्रिंटर, कैलकुलेटर जप्त कर कार्यवाही की है ।पकड़े गए आईपीएल मैच के कारोबार में 2 करोड़ 88 लाख 60 हजार का सट्टा का दांव लगा था नशा कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद क्रिकेट सट्टे की अब तक के शहडोल इतिहास की सबसे बड़ी कार्यवाही की है… इस कार्यवाही में पुलिस नें कुल तेरह लोगों को गिरफ्तार किया है… जिले भर के विभिन्न स्थानों से नामजद सटोरियों को गिरफ्तार करते हुये पुलिस नें इनके पास से कई इलेक्ट्रानिक उपकरणों सहित हथियार भी बरामद किये हैंजिले में क्रिकेट सटोरियों के खिलाफ इस पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र शुक्ला के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस.मैत्थू के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही में जिले के लगभग सभी थाना प्रभारियों को शामिल किया गया था…पुलिस ने क्रिकेट के सट्टे के कारोबार में लगे 13 लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार किया है… खास बात तो यह है कि इन आरोपियों में एक महिला भी शामिल है… पुलिस नें इन आरोपियों से 25 लाख एक हजार पचपन रुपये जप्त किया है … साथ ही दो करोड़ अठासी लाख साठ हजार रुपये आईपीएल सट्टे में दांव पर लगे होनें के की पुष्टि की है… वहीं इन सटोरियों के पास से दर्जनों मोबाइल, केल्कुलेटर, एलईडी व कट्टा-कारतूस भी हाथ लगे हैं… आपको बता दें कि महज एक दिन के कारोबार में शहडोल में 2 करोड़ 88 लाख 60 हजार रूपये के सट्टा लगने के दस्तावेज भी पुलिस के हाथ लगे हैंसटोरियों की इस लंबी फेहरिस्त शहडोल का सट्टा किंग कहे जाने वाले बंटी भाटिया उर्फ राजेश अरोरा और कोयलांचल संतराम जायसवाल भी पुलिस के हत्थे आखिरकार चढ़ ही गया… पुलिस ने बंटी के पास से दो लाख इक्यासी हजार नगद, संतराम जयसवाल के पास से तीन लाख अरसठ हजार दो सौ पच्चीस रुपये सहित तीन सौ पंद्रह बोर का कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है… इसके साथ ही शहड़ोल निवासी अभिषेक गांधी को भी बंटी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है…इसके कब्जे से सट्टे में उपयोग होने वाले तीन सोनी के टीवी, एक प्रिंटर, एक लैपटॉप, तीन एन्ड्राइड फोन भी पुलिस ने जब्त किये हैं… 1 देशी कट्टा 2 जिंदा कारतूस आईपीएल किट, 27 एंड्राइड नग महंगे मोबाइल, 10 कीपैड मोबाइल, 6 टीवी, प्रिंटर, कैलकुलेटर जप्त कर कार्यवाही की है । इन अन्य आरोपियों में मो. नाज़िल पिता याकूब,अजय गुप्ता पिता वेद प्रकाश गुप्ता , संतोष गुप्ता पिता श्याम गुप्ता , मनोज पोपतानी पिता स्व. मोतीराम पोपतानी, मंजा उर्फ मासिया खान पिता ऊमर खान , जुन्नू उर्फ जुनामत खान पिता अब्दुल रसूल खान , श्रेया गुप्ता पिता राजेश गुप्ता सभी निवासी शहड़ोल के साथ ही श्याम खटवानी पिता कृपाल दास खटवानी , विकास पिपरानी पिता स्व. अशोक पिपरानी निवासी कटनी व उमरिया निवासी विक्की उर्फ राजकुमार जसवानी को गिरफ्तार किया है