HomeUttar Pradeshमथुरा: बारूद के अवैध भंडार में विस्फोट, कई मकान ध्वस्त, युवक की...

मथुरा: बारूद के अवैध भंडार में विस्फोट, कई मकान ध्वस्त, युवक की मौत, छह लोग घायल

मथुरा के कस्बा सुरीर में शुक्रवार देर रात एक मकान में रखे बारूद और आतिशबाजी के सामान में धमाका हो गया। धमाके में दो मंजिला मकान तहस-नहस हो गया। आसपास के आधा दर्जन मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। मकान के मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

Advertisements

कस्बा सुरीर में कोतवाली के पीछे मोहल्ला थोक कलां में जोगेंद्र सिंह के बाबा गंगाराम के नाम आतिशबाजी का लाइसेंस था। गंगाराम की मौत के बाद लाइसेंस निरस्त हो गया, लेकिन जोगेंद्र चोरी छिपे आतिशबाजी बनाने का काम कर रहा था। दीपावली के त्योहार को नजदीक देख उसने मकान में ही पटाखे बनाने के लिए बारूद और आतिशबाजी का अवैध भंडारण कर रखा था।

Advertisements

शुक्रवार रात तकरीबन एक बजे मकान के दूसरे मंजिल पर रखे बारूद और आतिशबाजी में धमाका हो गया। तेज धमाके के साथ दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर पड़ा। इसकी चपेट में आने से आसपास बॉबी जोशी, जवाहर और बृजकिशोर के मकान भी ध्वस्त हो गए। जिनके मलबे में दबने से चीख-पुकार मचने गई।

तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग और इलाका पुलिस पहुंच गई। जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर उसमें दबे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया। जहां उपचार के दौरान जोगेंद्र (25) की मौत हो गई। छह लोग घायल हैं।

Advertisements

इस हादसे की सूचना पर एसडीएम और सीओ समेत अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर पुलिस को दिशा निर्देश दिए। एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि आतिशबाजी के भंडारण से विस्फोट हुआ है। इसमें एक युवक की मौत हुई है, जबकि छह घायल हैं। तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

 

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments