जिस फौजी ने अपने कंधों पर दुश्मन चीन से देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले रखी है, उसी की जमीन पर दबंगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। दबंगों ने उसकी पत्नी से भी मारपीट की। पीड़ित फौजी की पत्नी ने जब थाने में गुहार लगाई तो वहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। थक हारकर महिला ने एसएसपी आगरा से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के एक जिला कमिटी के नेता के समर्थन के चलते दबंग पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। फिलहाल एसएसपी ने थाना पुलिस को ऐक्शन लेने के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, थाना ककुआ चौकी क्षेत्र के नगला कुठावली निवासी रवींद्र कुमार फौज में हैं। वह वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में चीन बॉर्डर पर तैनात हैं। उनकी अनुपस्थिति में उनकी पत्नी रंजीता घर और जमीन की देखभाल करती है।
रंजीता का आरोप है कि गांव का ही रहने वाला देवेंद्र चाहर उर्फ सोनू उनकी जमीन पर कब्जा कर रहा है। उसने दीवार तोड़ कर ईंट हटा दी है और उनकी जमीन को अपने कब्जे में लेना चाहता है। मामले में थाना पुलिस का कहना है कि जमीनी विवाद की शिकायत आई थी और इस मामले में लेखपाल को जानकारी दी गई है। लेखपाल द्वारा जमीन की नापजोख करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। पूरे प्रकरण पर एसएसपी बबलू कुमार ने थाना पुलिस को तत्काल सख्त कार्रवाई करने और हर हाल में महिला को न्याय दिलाने के आदेश जारी किए हैं।