HomeEducationडॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालयः बीए तृतीय वर्ष की हिंदी साहित्य की परीक्षा...

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालयः बीए तृतीय वर्ष की हिंदी साहित्य की परीक्षा निरस्त

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने मंगलवार को पहली पाली में हुई बीए तृतीय वर्ष की हिंदी साहित्य द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा निरस्त कर दी है। प्रश्नपत्र में हिंदी भाषा के प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा समिति की बैठक में बुधवार को निर्णय लिया गया कि गलत प्रश्नपत्र तैयार करने वाले शिक्षकों को काली सूची में डाला जाएगा।

Advertisements

हिंदी साहित्य द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा में करीब 11,500 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षार्थियों ने हिंदी भाषा के प्रश्न पूछे जाने पर आपत्ति दर्ज कराई थी। परीक्षा समिति की बैठक में औटा के अध्यक्ष डॉ. मुकेश भारद्वाज व महामंत्री डॉ. निशांत चौहान की ओर से परीक्षा को निरस्त करने की मांग की गई। इसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। परीक्षा की दूसरी तिथि जल्द घोषित की जानी है।

Advertisements
Advertisements

प्रश्नपत्र कम पड़ने की वजह से 21 सितंबर की पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। परीक्षा समिति में इसे भी रखा गया। निर्णय लिया गया कि परीक्षा छह अक्तूबर को तीसरी पाली में कराई जाएगी।

 

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments