बेलनगंज रहने वाले 48 साल के दीपक खंडेलवाल ने बताया कि वह और उनकी पत्नी दिन में पांच बार से अधिक काढ़ा पीते हैं, इससे पेट में जलन की शिकायत होने लगी, निगलने में दर्द भी होता, आयुष चिकित्सकों को बताया तो उन्होंने काढ़े के लिए सही अनुपात और दिन में दो-तीन बार ही उपयोग को कहा, अब राहत है।
रामबाग निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए काढ़ा नियमित पी रहे हैं। थर्मस में भरकर दुकान पर ले आते और पीते रहते, लेकिन इससे दिक्कत होने लगी, पेट में छाले हो गए, दर्द भी होने लगा। वैद्य से परामर्श लेने पर सही मात्रा बताई, उससे आराम मिला है। अब दिन में दो-तीन बार ही पी रहे हैं।