आगरा थाना खंदौली के पोइया विशाल कंपलेक्स स्थित भाजपा नेता की कंपनी से लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया है।
इस वारदात को अंजाम देकर चोरों ने सरकार और पुलिस प्रशासन को बिगड़ती कानून व्यवस्था का आइना दिखा है।
चोरों ने यहां पर चोरी करके सीधे-सीधे पुलिस प्रशासन को चुनौती दी है। फैक्ट्री में चोरी से उद्योगपति भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।
भाजपा नेता महामंत्री रिंकू चौधरी खंदौली क्षेत्र में जय बालाजी फ्रूट्स एंड टेंडर्स नाम से कंपनी है। इसमें पोला (नमकीन) बनाए जाते हैं। कंपनी में रात को एक चौकीदार था, जो छत पर सो रहा था। कंपनी में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। कैमरों से मिली फुटेज के अनुसार चोरो ने बुधवार की रात दो बजे घटना को अंजाम दिया है।
चोरो ने फैक्ट्री से करीब 2.5 लाख रुपये की चोरी की है। कंपनी में चोरी होने के बारे में बुधवार को सुबह तब पता चला, जब मजदूर काम पर आए।
मौके पर बीजेपी नेता विधायक राम प्रताप चौहान जी ने थाना प्रभारी जी का स्वागत करते हुए कहा कि इस मामले को जल्द से जल्द खोलकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जैसे क्षेत्र में हो रही चोरी जैसी घटनाओं को चोर अंजाम ना दें
भाजपा नेता रिंकू चौधरी ने पुलिस में शिकायत कर दी। चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी एत्मादपुर थाना खंदौली थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और मौका मुआयना किया।