HomeUttar PradeshAgraJ-K: बडगाम में 12 घंटे से एनकाउंटर जारी, एक आतंकी ढेर

J-K: बडगाम में 12 घंटे से एनकाउंटर जारी, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. चरार-ए-शरीफ में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सोमवार देर रात ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया. 12 घंटे से अधिक समय से जारी इस एनकाउंटर में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है.

इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने का शक है. दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग भी हुई. रात और अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी फरार न हो जाएं इसलिए सुरक्षाबलों के जवानों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया था और सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा था. सुबह के उजाले के साथ ही जवान ने आतंकियों के खिलाफ फिर से मोर्चा संभाल लिया.

Advertisements
Advertisements

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना और सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है. सुरक्षाबलों की सख्ती के चलते स्थिति यह हो गई है कि आतंकियों के पास हथियारों की कमी पड़ गई है. वहीं पाकिस्तान में बैठे आतंकी घाटी में मौजूद आतंकियों के लिए हथियार मुहैया कराने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.

कश्मीर घाटी में ड्रोन के जरिये हथियार गिराये जाने का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में शनिवार को तीन संदिग्धों को अरेस्ट किया गया था. इन आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था जो उन्हें ड्रोन के जरिये मिले थे. तीनों दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments