पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव पर पुलिस-प्रशासन का शिकंजा और कस गया है। जिला मजिस्ट्रेट अमित किशोर जिला पंचायत अध्यक्ष की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दे दिए हैं । इस क्रम में आज जिला पंचायत अध्यक्ष की 16 करोड़ रुपये की आवास, ईंट भट्ठा, जमीन व मुर्गी फार्म भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल, उप जिलाधिकारी सौरभ सिंह ने कुर्क किया व तहसीलदार आनंद नायक के सुपुर्द किया गया।
वीओ – जिला पंचायत अध्यक्ष राम प्रवेश यादव उर्फ बबलू की 16 करोड़ की संपत्ति उनके पैतृक गांव अमेठी में कुर्क की गई। प्रशासन की तरफ़ से जिले की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।