जब कानून के रखवालो का शातिर दिमाग चलता है और हर कड़ी कड़ी से जोड़कर देखी जाती है तो किसी भी केस को खुले में ज्यादा वक्त नहीं लगता।
आगरा के थाना खंदौली पुलिस ने एक मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कुछ इस तरह किया।
रविंदर उर्फ बबुआ मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस के लिए हत्या का यह मामला था बिल्कुल अंधा
कड़ी कड़ी जोड़कर पुलिस ने गिरफ्तार किया हत्यारों को
हत्यारों ने पुलिस के सामने खोला रविंदर उर्फ बबुआ की मौत का पक्का चिट्ठा
थाना खंदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा के गांव लोधी का रहने वाला रविंदर उर्फ बबुआ का मर्डर मिस्ट्री का खुलासा पुलिस ने कर दिया है जो मामला पुलिस के लिए बिल्कुल अंधा था उस मामले में पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है,
थाना खंदौली पुलिस ने एक मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कुछ इसी तरह किया
5 अप्रैल 2019 को हुई युबक की हत्या का पुलिस ने किया खुलाशा,
पुलिस ने मृतक के गांव के ही रहने बाले दो हत्यारोपियों को पकड़ा,
पूछताछ में हत्यारोपियो ने बताया कि मृतक को आलू के ब्यापार के लिए दिया था 1 लाख रुपया,
समय से मृतक द्वारा नही दिया गया पैसा बापिस,
इसी कारण दोनो ने मृतक रविन्द्र उर्फ बबुआ को शराव पिला कर की थी हत्या,
मृतक के घर से कुछ दूरी पर फेंक दिया था शव, थाना खंदौली के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,