नयी दिल्ली । केन्द्र सरकार बिहार के दरभंगा में एम्स के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है . यह बिहार में एम्स पटना के बाद दूसरा एम्स होगा . दरभंगा में एम्स की स्थापना का फैसला पिछले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया . एम्स दरभंगा एक हजार बेड का अस्पताल होगा . केंद्र सरकार की तरफ से चुनाव के पहले इसे बिहार को मिले सुंदर तोहफे के रूप में देखा जा रहा है . दरभंगा एम्स के ओपीडी में प्रतिदिन दो हजार मरीजों का उपचार होगा . सरकार ने यहाँ निदेशक के पद को भी सृजित कर दिया है ।
पटना से राजीव कुमार झा की रिपोर्ट