Advertisement
HomeUttar Pradeshसैया टोल प्लाजा पर वाहनों से ओवरलोडिंग के नाम से अबैध बसूली...

सैया टोल प्लाजा पर वाहनों से ओवरलोडिंग के नाम से अबैध बसूली के कोकश पर सयुक्त टीम का छापा

आगरा जनपद की सैयां स्थित टोल प्लाजा पर बड़े वाहनों से ओवरलोडिंग के नाम से अवैध वसूली के चलने वाले कॉकस पर संयुक्त प्रशासन और पुलिस की टीम ने छापा मार के पर्दाफाश किया है छापेमारी कार्रवाई के दौरान लगभग 8 बड़े ओवरलोड वाहनों के साथ चालक परिचालक और कॉकस में लिप्त करीब 11 लोगों की गिरफ्तारी अवैध वसूली के कागजात के साथ की है

इस पूरे मामले पर प्रशासनिक संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां आपको बता दें कि विजिलेंस टीम के एसपी और ऐसी बेस्ट और एसपी सिटी के नेतृत्व में प्रशासनिक खनन परिवहन वह जीएसटी टीम की एक साथ छापेमारी सैयां टोल प्लाजा के आसपास चलने वाले को कर और माफियाओं के ऊपर पड़ी है जिसमें आगरा एसएसपी स्वाट टीम भी मौजूद रही है

छापामार कार्यवाही के दौरान करीब 8 ट्रक डस्ट और गिट्टी पकड़ में आए हैं साथ में चालक परिचालक और इस और लोडिंग की अवैध वसूली के कॉर्पस को चलाने वाले करीब 11 लोगों की गिरफ्तारी सामने आई है फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है

जहां आप बता दें कि ओवरलोडिंग की अवैध वसूली का मामला कोई नया मामला नहीं है जहां जिला अधिकारी की शिकायत के बाद संयुक्त टीम का बनाया गया जहां एक ओवर लोडिंग वाहन से मानक के आधार की धज्जियां उड़ाते हुए 3 से ₹4000 की वसूली की जा रही थी जिसमें टोल कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास के फार्म चलाने वाले लोग भी शामिल थे कैलाश जाट और कार्यवाही के बाद ही सभी के नाम सामने आएंगे फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों की नजर टोल कर्मचारियों के ऊपर भी दिखाई दे रही है जहां कोकश में शामिल लोक सेवक पर भी गाज गिर सकती है

फिलहाल कार्रवाई के बाद 11 अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा चुकी है।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights