एत्माद्दौला क्षेत्र में एक बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले को बस्ती वालों ने पकड़ लिया। उसको नंगा करके लात घूसों से पीटा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। आरोपित की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपित युवक के खिलाफ बच्ची के स्वजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर बुधवार को युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ। इसमें जमीन पर नंगे बैठे युवक को कुछ लोग पीट रहे थे। आसपास काफी भीड़ थी। कोई वीडियो बना रहा था तो कोई मारो- मारो बोल रहा था। वीडियो फाउंड्री नगर क्षेत्र का निकला। पुलिस वहां पहुंच गई। तब पता चला कि एक बच्ची से युवक छेड़छाड़ कर रहा था। इस पर लाेगों ने उसे पकड़कर पीट दिया। आरोपित को कोई ट्रक क्लीनर बता रहा था तो कोई फैक्ट्री का कर्मचारी बताने लगा। काफी तलाश के बाद भी वह पुलिस को नहीं मिला। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि युवक से मारपीट करने के मामले में बीट सिपाही अनूप की ओर से मारपीट और बलवा का मुकदमा दर्ज कराया है। वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले बस्ती के गणेश और कुशल चिह्नित कर लिए गए हैं। अन्य को चिह्नित किया जा रहा है। बच्ची के स्वजनों से भी तहरीर ली जा रही है।