ट्रैफिक पुलिस को प्राप्त कानून के अनुसार वो किसी वहां चालक को रोक कर चलन काट सकते हैं। लेकिन कोई भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी किसी व्यक्ति के साथ मार पीट नहीं कर सकता। लेकिन शायद मथुरा ट्रैफिक पुलिस इस बात से अनजान है। यही कारन हो सकता है की वो एक युवक को रोकने के लिए पहले उसको थप्पड़ मरते हैं और बाइक ऑटो में टकराने के बाद उसे लातों से और थप्पड़ों से पीटने लगते हैं। और इस बीच दरोगा जी व् अन्य पुलिस कर्मी मास्क का प्रयोग भी नहीं करते नज़र आते। आप देख सकते हैं तस्वीर में।