ताजनगरी में CoronaVirus संंक्रमण अब बेकाबू हो चला है। सरकार ने बंदिशें हटा ली हैं और लोग बेपरवाह हो चले हैं, जैसे कोरोना वायरस, पाबंदियां हटने के साथ खत्म हो गया है। शायद इसी का यह नतीजा यह है कि पिछले पांच दिन से हर रोज पुराना रिकॉर्ड टूट रहा है। भलाई इसी बात में है बच्चे और बुजुर्ग घर में रहें और जवान घर से बाहर निकल रहे हैं तो वह पूरी सावधानी बरतें। मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। बुधवार को 71 मामले सामने आने के बाद गुरुवार शाम 75 नए मामले रिपोर्ट हुए थे। अब आज शाम देखिए क्या होता है। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3000 की दहलीज को लांघते हुए 3116 पर आ गई है। इसमें सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात ये है कि अब आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 515 हैं, इतने तादाद में एक्टिव केस पहले कभी नहीं रहे। इससे पहले मंगलवार को 69 नए केस आए थे। यानि दो दिन में 100 से ज्यादा केस आ रहे हैं।