HomeUttar PradeshAgraताजनगरी में कोरोना वायरस के 490 एक्टिव केस, खुद ही करना होगा...

ताजनगरी में कोरोना वायरस के 490 एक्टिव केस, खुद ही करना होगा बचाव

ताजनगरी में CoronaVirus संंक्रमण अब बेकाबू हो चला है। शुरुआती दौर में गली-मोहल्‍लों मेंं सेनेटाइजेशन हुआ भी, अब ये मशीनें भी खड़ी हो चुकी हैं। सड़कों से लेकर बाजारों तक में भीड़ भरपूर है। गुरुवार से सूबे में बार भी खोल दिए गए हैं। बाजार भी अब सिर्फ रविवार को ही बंद रहेंगे। न बाजारों में सेनेटाइजेशन हो रहा है और न भीड़ पर नियंत्रण। साफ शब्‍दों में बात ये है कि अब आपको खुद की सुरक्षा करनी है। बुधवार को 71 नए मामले सामने आने से अब यह आगरा में एक नया रिकॉर्ड बन गया है। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 3000 की दहलीज को लांघते हुए 3041 पर आ गई है। इसमें सबसे ज्‍यादा परेशान करने वाली बात ये है कि अब आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 490 हैं, इतने तादाद में एक्टिव केस पहले कभी नहीं रहे। इससे पहले मंगलवार को 69 नए केस आए थे। यानि दो दिन में 100 से ज्‍यादा केस आ रहे हैं। आगरा में मृतक संख्‍या 107 है। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2444 हैं। अब तक तक 1,22,638 लोगों की जांच हो चुकी है।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments