HomeUttar PradeshAgraदेशी शराब कीमत करीब सात लाख रुपये सहित एक शराब तस्कर गिरफ्तार

देशी शराब कीमत करीब सात लाख रुपये सहित एक शराब तस्कर गिरफ्तार

एटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता – थाना जैथरा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कैंटर में छुपाकर तस्करी को ले जाई जा रही 225 पेटी अवैध गैरप्रांतीय देशी शराब कीमत करीब सात लाख रुपये सहित एक शराब तस्कर गिरफ्तार, चार फर्जी नम्बर प्लेट तथा तस्करी में प्रयुक्त कैंटर बरामद।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस द्वारा कैंटर में छुपाकर तस्करी को ले जाई जा रही 225 पेटी अवैध गैरप्रांतीय देशी शराब तथा चार फर्जी नम्बर प्लेट सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
घटनाक्रमानुसार 1 सितंबर को क्षेत्राधिकारी अलीगंज के नेतृत्व में थाना जैथरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम बहगौ जाने वाले तिराहे के पास से कैंटर में छुपाकर तस्करी को ले जायी जा रही अवैध गैरप्रान्तीय देशी शराब सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। तीन अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। कैंटर को चैक करने पर उसमें 225 पेटी अवैध गैरप्रांतीय देशी शराब तथा चार फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गयी हैं। जिनमें से एक पेटी को खोलकर देखा गया तो उसमें निकले पौवों पर मस्ताना फोर सेल इन हरियाणा ओनली लिखा हुआ है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वह दूसरे प्रान्त से सस्ती दर पर शराब लाकर यूपी बिहार में ऊॅचें दामों पर बेचते हैं। बरामद शराब की उ0प्र0 बाजार में कीमत लगभग सात लाख रूपये है। इस प्रकार अभियुक्तगण द्वारा अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये दूसरे प्रांत से सस्ते दर पर शराब खरीद कर उ0प्र0 राज्य सीमा में बेचकर उ0प्र0 सरकार के राजस्व को आर्थिक नुकसान पहुॅचा रहे हैं। उपरोक्त सम्बन्ध में थाना जैथरा पर मुअसं- 410/2020 धारा 60, 72 आबकारी अधिनियम तथा 420, 467, 468, 471 भादवि पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments