आगरा एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नगला किशनलाल में तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के आरोपियो से मंगलवार तड़के एसओजी और इलाका पुलिस की मुठभेड़ हो गई
पुलिस और हत्यारोपियो के बीच हुई फायरिंग में पैर में गोली लगने से दो बदमाश और एक सिपाही घायल हुए हैं।
मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा बदमाश भाग निकला।
गिरफ्त में आए बदमाशों से पुलिस ने एक पिस्टल एक तमंचा और एक बाइक बरामद की है
पकड़ में आए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि ₹3 लाख के विवाद में पिता पुत्र और मां की जलाकर हत्या की गई थी
मूल रूप से मथुरा के बलदेव के चौड़ा बंबा निवासी रामवीर 57 पिछले 30 साल से टेढ़ी बगिया के नगला किशनलाल में पत्नी मीरा 55 और बेटे बबलू 22 के साथ रहते थे
रामवीर घर में ही परचून की दुकान चलाते थे रविवार रात नगला किशन लाल गुलाब नगर निवासी सुभाष पुत्र बीरबल ने रामवीर और उसके बेटे बबलू को खाने के लिए अपने घर बुलाया था
सुभाष ने अपने भाई गजेंद्र और एक अन्य साथी वकील पुत्र रामभरोसे की मदद से पिता और पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी फिर तीनों हत्यारोपी रामवीर के घर पहुंचे वहां सिर में किसी भारी वस्तु से प्रहार कर रामवीर की पत्नी मीरा की हत्या कर दी
घर में लूटपाटकि इसके बाद रात 2:00 बजे करीब तीनों हत्यारोपी पिता पुत्र के सब लेकर रामवीर के घर पहुंचे और वहां केरोसिन छिड़ककर पति पत्नी और बेटे के सब जला दिए थे इस सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे के लिए एसएसपी बबलू कुमार ने 5 टीमों का गठन किया था
मंगलवार तड़के 4:00 बजे करीब एसओजी और एत्माद्दौला पुलिस को जानकारी मिली कि तेरी हत्याकांड के तीन आरोपी बाइक पर कालिंदी विहार से भाग रहे हैं
कालिंदी विहार 100 फुटा रोड पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दी
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक सवार दो बदमाशों सुभाष और वकील निवासी नगला किशनलाल के पैर में गोली लग गई।
इनके साथ सुभाष का भाई गजेंद्र भी था गजेंद्र भाग निकला सुभाष और वकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बदमाशों से मुठभेड़ में सफाई अनूप भी हाथ में गोली लगने से घायल हुआ है पकड़े गए बदमाश ने बताया कि रामवीर ने उससे ₹300000 ब्याज पर लिए थे और रुपए वापस न करने पर रामवीर उसकी पत्नी मीरा और पुत्र बबलू की हत्या की है