सुशांत सिंह राजपूत मामले की मुख्यारोपी रिया चक्रवर्ती ने एक चैनल को दिये अपने इंटरव्यू में सुशांत के परिवार पर भी कुछ आरोप लगाये। रिया ने कहा कि सुशांत के उनके परिवार के साथ मधुर संबंध नहीं थे। रिया ने यह भी दावा किया कि सुशांत की पिछले 5 साल से उनके पिता से कोई बात नहीं हुई थी। ऐसे तमाम आरोपों के जवाब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने दिये हैं।
श्वेता ने ट्विटर पर एक के बाद ट्वीट कर अपनी बात रखी। इंटरव्यू प्रसारित होने के बाद श्वेता ने जो पहला ट्वीट किया वो यह था- ”काश, भाई इस लड़की से कभी नहीं मिला होता। किसी की मर्ज़ी के बिना उसे ड्रग देना और फिर उसे समझाना कि तुम ठीक नहीं हो, मनोचिकित्सक के पास ले जाना। किस स्तर की धोखेबाज़ी है यह। अपनी आत्मा को कैसे पाप मुक्त करोगे। तुमने बहुत कुछ कर दिया।”श्वेता ने रिया के नेशनल टीवी चैनल पर आकर सुशांत की इमेज को कलंकित करने पर भी लताड़ा। रिया ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि सुशांत को प्रतिबंधित नारकोटिक पदार्थ लेने की लत थी। श्वेता ने लिखा- ”तुम्हारे अंदर इतनी हिम्मत है कि नेशनल मीडिया में आकर मेरे पवित्र भाई की उसकी मौत के बाद छवि पर बट्टा लगाओ। तुम्हें क्या लगता है कि तुमने जो किया, वो भगवान नहीं देख रहा। मैं भगवान में यक़ीन करती हूं और मुझे विश्वास है। अब मैं यह देखना चाहती हूं कि वो तुम्हारे साथ क्या करता है।”रिया ने अपने इंटरव्यू में इस बात पर ज़ोर दिया था कि सुशांत के उनके परिवार के साथ संबंध अच्छे नहीं थे। इस पर श्वेता ने लिखा- ”जैसा कि रिया ने अपने इंटरव्यू में ज़िक्र किया, हम अपने भाई को प्यार नहीं करते थे। सही बात है, इसीलिए तो जनवरी में जैसे ही मुझे पता चला कि भाई चंडीगढ़ आ रहा है और उसकी तबीयत ठीक नहीं है, मैं अमेरिका से भारत फ्लाइट लेकर आयी। मुझे अपना बिज़नेस छोड़ना पड़ा और बच्चों को अकेला छोड़कर आयी।” श्वेता ने इस ट्वीट में अपनी हवाई यात्रा की टिकट भी नत्थी की है।