HomeUttar PradeshAgraदेश में 61 हजार से अधिक पुलिसबल के जवान हैं कोरोना पाजिटिव,...

देश में 61 हजार से अधिक पुलिसबल के जवान हैं कोरोना पाजिटिव, CRPF सबसे अधिक प्रभावित

सात माह से भारत समेत पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है। पूरी दुनिया इससे संक्रमितों की संख्‍या 2.41लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं इसकी वजह से अब तक पूरी दुनिया में 824,514 मरीजों की जान भी जा चुकी है। इससे रिकवर हो चुके मरीजों की यदि बात करें तो ये संख्‍या 15,785,617 है। भारत के संदर्भ में यदि बात करें तो यहां पर इससे संक्रमित मरीजों की संख्‍या 3,234,474 तक हो चुकी है जबक 59,449 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा 2,467,758 मरीज ठीक भी हुए हैं।आपको बता दें कि कोविड-19 से काफी संख्‍या में कोरोना योद्धा भी चपेट में आए हैं। इनमें देश में आम लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों से लेकर देश की सीमा पर डटे जवान भी शामिल हैं। हाल ही में जारी हुए इंडियन पुलिस फाउंडेशन के आंकड़े इस संबंध में काफी चौंकाने वाले हैं। इसके मुताबिक देश में कुल पुलिस फोर्स की तादात की बात करें तो ये करीब 3035632 है। इनमें से करीब 61935 सुरक्षाबलों के जवान कोविड-19 से संक्रमित हैं। 25013 जवानों को क्‍वारंटीन किया गया है जबकि 373 की मौत भी हो चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक पुलिसकर्मी कोरोना पाजिटिव हैं। वहीं अर्द्धसैनिक बलों की बात करें तो सीआरपीएफ के जवान इसकी चपेट में सबसे अधिक आए हैं। इसके अलावा आठ राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोई भी जवान इससे संक्रमित नहीं हुआ है।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments