सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की मुख्यारोपी रिया चक्रवर्ती ने मीडिया के कुछ लोगों पर उनकी बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। रिया ने वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें राम नाम का सिक्योरिटी गार्ड आपबीती बता रहा है।
रिया ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करके लिखा- राम मेरी बिल्डिंग का वॉचमैन है। उसे चोट लगी है। उसे पीटा गया है। मीडिया के लोग मेरी बिल्डिंग के कम्पाउंड में घुस गये और सिक्योरिटी गार्ड और मेरे पिता को चोट पहुंचाई। क्या है अपराध नहीं है? क्या कहीं कोई कानून नहीं है? क्या हम बर्बर बन चुके हैं? क्या संबंधित अथॉरिटीज़ इस ओर ध्यान देंगी? बता दें कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज़ करवाई थी। इस रिपोर्ट में रिया के पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शौविक, पूर्व बिज़नेस मैनेजर श्रुति मोदी और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी सह आरोपी बनाया गया है।सुशांत का मृत शरीर 14 जून को उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला था। रिया 8 जून को सुशांत को छोड़कर चली गयी थीं।