HomeUttar PradeshAgraताजनगरी में कोरोना वायरस के कुल संक्रमित हुए 2552

ताजनगरी में कोरोना वायरस के कुल संक्रमित हुए 2552

ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण का अब तक 2552 लोग शिकार बन चुके हैं। ताजा ऐसे दो मामले सामने आए हैं कि अलग-अलग परिवारों में बड़ों से लेकर बच्‍चे तक संक्रमित पाए गए हैं। इधर कमिश्‍नर आगरा अनिल कुमार की मां का निधन सोमवार को कोरोना वायरस से हो गया था। उससे एक दिन पहले यानि रविवार को ही पिता का अंतिम संस्‍कार हुआ था। सोमवार को दिनभर में 33 नए मामले रिपोर्ट हुए थे। इससे पहले रविवार को 38 केस आए थे। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 283 हैं। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2162 है। शुक्रवार तक 1.12 लाख लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर बढकर 84.7 फीसद हो गई है। नए कोरोना केसेज को देखते हुए एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्‍या 155 है।आगरा में सोमवार को एक ही परिवार के पांच सदस्य, एक परिवार के चार सदस्य, डीवीवीएनएल के कर्मचारियों के साथ ही कोरोना के 33 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 2552 पहुंच गई है। कमिश्नर अनिल कुमार के 74 साल के पिता आरसी मीना और 69 साल की मां विजय लक्ष्मी की चार अगस्त को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। कोरोना संक्रमित दंपती को 12 अगस्त को नोएडा के सेक्टर-128 स्थित जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments