HomePoliticsबिहार में फिर एन डी ए की सरकार बनेगी

बिहार में फिर एन डी ए की सरकार बनेगी

राजीव कुमार झा

पटना । 22 अगस्त 2020 । महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधान सभा चुनाव में भाजपा के प्रभारी चुनाव प्रमुख देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य में होने वाले इस चुनाव में एन डी ए की सरकार फिर सत्ता में वापस आयेगी और बिहार विकास की पटरी पर आगे बढ़ेगा . देवेन्द्र फडणवीस ने पटना में भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्य समिति की वर्चुअल बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर कहा कि लालू प्रसाद के कार्यकाल में बिहार विनाश के कगार पर चला गया था . उन्होंने इस चुनाव में संकल्प के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार अभियान में संलग्न होने का आह्वान किया ।

Advertisements

देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा के प्रदेश अधिकारियों की इस बैठक में कहा कि बिहार चाणक्य और चंद्रगुप्त की धरती है और 1977 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने यहाँ से देश में कांग्रेस की निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया था . उन्होंने उम्मीद जतायी कि राज्य के युवा मतदाता जो सारे मतदाताओं में यहाँ 58 फीसदी हैं ये आगामी विधान सभा चुनाव में एन डी ए सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे ।

Advertisements

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments