HomeUttar PradeshAgraमध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध...

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध मौत, फांसी के फंदे पर लटके मिले शव

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक ही परिवार के पांच लोग फंदे से लटके मिले। यहां एक परिवार के पांच लोगों ने रविवार को खुद को फांसी लगा ली। मृतकों में एक 4 चार साल का बच्चा भी शामिल है। पुलिस इस घटना के पीछे की वजह तलाशने में लगी है।

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना इलाके के वार्ड नंबर आठ में रहने वाले मनोहर सोनी और उनकी पत्नी सहित परिवार के पांच सदस्यों के शव घर में फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिले। एक साथ पांच लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर सुभाष द्विवेदी और एसपी प्रशांत खरे मौके पर पहुंचे।पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। पांचों सदस्यों की हत्या और आत्महत्या को लेकर भी अभी स्थिति साफ नहीं हैं। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार 62 साल के धर्मदास सोनी, उनकी 55 साल की पत्नी पूना सोनी, 27 साल का बेटा मनोहर सोनी, 25 साल की बहू सोनम सोनी और चार साल की पोती सानिध्य सोनी के शव फंदे पर लटकते हुए मिले।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments