HomeUttar PradeshAgraISIS आतंकी अबु यूसुफ ने किया सनसनीखेज खुलासा, बताया दिल्ली में कहां...

ISIS आतंकी अबु यूसुफ ने किया सनसनीखेज खुलासा, बताया दिल्ली में कहां लगाना चाहता था बम

दिल्ली में गिरफ्तार हुए आइएसआइएस संगठन से जुड़े आतंकी ने स्पेशल सेल के सामने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उसने बताया है कि यह दिल्ली में कहां-कहां बम लगाना चाहता था।  दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी यूसुफ ने पूछताछ के दौरान यह बताया कि वह अपने आका के आदेश के इंतजार में था कि बम कब लगाना है। हालांकि, इसके लिए उसने 15 अगस्त की तैयारी थी मगर सुरक्षा चाक-चौंबद देख कर वह प्लान को अंजाम नहीं दे पाया।वहीं, उसने यह भी बताया कि दिल्ली के किन इलाकों में वह बम लगाना चाहता था। वह दिल्ली के हाई फूडफॉल एरिया (ज्यादा भीड़-भाड़ वाला इलाका) में बम लगा कर ज्यादा-से-ज्यादा तबाही मचाना चाहता था, ताकि बम धमाके में ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को नुकसान पहुंचे। फिदायीन अटैक जिसे ये लोग अपनी भाषा में वुल्फ अटैक भी कहते हैं (यानि अकेले जाकर तबाही मचाना) जैसे हमला करने की फिराक में था यूसुफ। हालांकि यह अपने मिशन में पूरा होने से पहले ही दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की तत्परता से पकड़ा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments