श्रीराम जन्मभूमि न्यास बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी नृत्यगोपालदास के बाद एक और बड़े संत कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। पदम विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरू रामभद्राचार्य की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। उन्हें तत्काल उपचार के लिए लखनऊ पीजीआई ले जाने के बाद तुलसी पीठ को कंटेंनमेंट एरिया बना दिया गया है।
बताय गया है कि बुखार की शिकायत पर पदम विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरू रामभद्राचार्य जी की सैंपल लेकर काेरोना जांच के लिए भेजा गया था। लखनऊ से शुक्रवार की रात आई रिपोर्ट में उनके कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद उन्हें तत्काल लखनऊ पीजीआइ भेजकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।