नवी मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया जो इस्तेमाल किये हुये सर्जिकल हैंड ग्लव्स को धोकर बेचता था। पावने MIDC क्षेत्र के एक गोदाम में छापेमारी में तीन टन इस तरह के दस्ताने जब्त किए गए। नवी मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार इस धंधे से जुड़े लोग वॉशिंग मशीन के जरिये इन ग्लव्स को धोते थे, इसके बाद ड्रायर से सुखाकर फिर से पैक कर बाजार में बेचा करते थे। जब्त किये गये इन ग्लव्स की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बतायी गयी है।
इस बारे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जितनी मात्रा में ये ग्लव्स बरामद हुए हैं उससे लगता है कि इन्हें अस्पतालों और दूसरे मेडिकल संस्थानों से खरीदा जा रहा था। फिर इन्हें गोदाम में लाकर चेक किया जाता था इसके बाद धो-सुखाकर दोबारा से पैक कर बाजार में बेच दिया जाता था। इन्हें साफ करने के लिए प्रयोग में लाये जा रहे रसायन की भी जांच की जा रही है।