ताजनगरी में CoronaVirus ने अब जिला क्षय रोग अधिकारी को अपनी चपेट में लिया है। इससे पूरे स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची हुई है क्योंकि वे पिछले दिनों हुई बैठकों में शामिल हुए थे। आगरा में कुल संक्रमण की बात करें तो यहां संख्या अब 2400 के पार चली गई है। गुरुवार शाम तक 26 नए केस रिपोर्ट हुए थे। इससे कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2421 हो चुकी है। राहत की बात ये है कि कोई और मौत न होने से मृतक संख्या 104 ही है। इससे पहले बुधवार को दिनभर में 28 केस रिपोर्ट हुए थे। अब कुल एक्टिव केस 282 हो चुके हैं। आगरा में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2035 है। गुरुवार तक कुल सैंपलिंग 88,939 लोगों की हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर बढकर 84.06 फीसद हो गई है। नए कोरोना केसेज को देखते हुए एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या 155 हो चुकी है।