अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की टीम केस से जुड़े एक अज्ञात व्यक्ति से गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है। वहीं, एक दूसरी टीम जांच के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची है। टीम मुंबई पुलिस के अधिकारियों से भी मुलाकात करेगी और केससे जुड़े अहम दस्तावेज हासिल करेगी। इसके अलावा सीबीआई की एक टीम ब्रंदा में सुशांत के घर पर क्राइम सीन को भी रीक्रियेट करेगी। एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआइ को सौंपने का निर्देश दिया था।मुंबई में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम सुशांत सिंह राजपूत मामले की आगे की जांच के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची। यहां वह जांच से जुड़े अधिकारियों से बात करेगी। सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पहुंची सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए केस से जुड़े एक अज्ञात व्यक्ति को गेस्ट हाउस लेकर जा रही है।
बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची CBI की टीम, मामले में अज्ञात व्यक्ति से भी पूछताछ
RELATED ARTICLES