इस वक्त की बड़ी खबर- खबर यूपी के सीतापुर से है
1 मां से 4 बच्चों का जन्म हुआ
उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर थाना रेउसा क्षेत्र में निवासी मौसम देवी पति मुन्नू लाल भार्गव जो कि अपनी पत्नी मौसम को नजदीकी अस्पताल रेउसा ले जाने की व्यवस्था कर रहे थे वैसे ही बच्चों के जन्म होना प्रारंभ हो गया तब गांव की कुछ महिलाएं आई बच्चा देखने लगी उधर एक साथ में 4 बच्चों का जन्म हुआ चारों बच्चे स्वस्थ हैं यह मामला 14.8. 2020 को सुबह 6:00 बजे का है.