HomeUttar Pradeshकानपुर: पुलिस वालों के लिए नया फरमान- किसी भी गैंगस्टर के फैमिली...

कानपुर: पुलिस वालों के लिए नया फरमान- किसी भी गैंगस्टर के फैमिली फंक्शन में न हों शामिल-

कानपुर. बिकरू कांड (Bikru Case) के बाद जिस तरह से पुलिस (Police) और अपराधी (Criminal) के बीच गठजोड़ की ख़बरें सामने आई उसके बाद कानपुर (Kanpur) के आईजी रेंज मोहित अग्रवाल (IG Mohit Agrawal) ने पुलिसकर्मियों के लिए एक नया फरमान जारी किया है. लिखित आदेश में आईजी रेंज ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी अपराधी के फॅमिली फंक्शन में शिरकत नहीं करेगा. इतना ही नहीं किसी भी अपराधी या गैंगस्टर को अपने फंक्शन में नहीं बुलाएगा. दरअसल, बिकरू कांड के बाद जिस तरह से एक के बाद एक वीडियो और ऑडियो सामने आए उससे पुलिस और अपराधियों के बीच सांठ-गांठ की पुष्टि हुई. अब इस आदेश को पुलिस के आन्तरिक सुधार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
आईजी रेंज ने निर्देशित किया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने थाना क्षेत्र के किसी भी ऐसे कार्यक्रम में नहीं जाएगा जो अपराधी छवि द्वारा आयोजित हो. उन्होंने कहा है कि जिनके ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, टॉप-10 की सूची में हैं, माफिया है, हिस्ट्रीशीटर है, सक्रिय अपराधी है और जिनकी समाज में छवि ठीक नहीं है ऐसे व्यक्ति को थाना पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल नहीं किया जाएगा।
पांच जिलों के कप्तानों को भेजे गए इस निर्देश में यह भी कहा गया है कि कुछ जनपदों में एस-10 (संभ्रांत-10) की सूची बीटवार बनाई गयी है. इस लिस्ट में भी किसी अपराधिक छवि के व्यक्ति या जिसके ऊपर मुकदमे दर्ज हैं शामिल नहीं किया जाएगा.।

Advertisements
Advertisements

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments