आस्ट्रेलिया के मेलबर्न निवासी भारतवंशी आरिन डंग की कोरोना से निबटने को आस्ट्रेलिया की सरकार द्वारा किए जा रहे काम पर लिखी गई कविता को आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने सराहा है। भारतीय समुदाय इस पर गौरवान्वित है। आरिन आगरा निवासी पर्यटन कारोबारी अरुण डंग के पौत्र हैं।
अरुण डंग ने बताया कि नौ वर्षीय आरिन चौथी कक्षा में पढ़ता है। उसने कोरोना से निबटने को आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों को अखबार में पढ़ा था। इसके बाद उसने तीन सप्ताह में अंग्रेजी कविता लिखी और उसे आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को ईमेल किया था। सात अगस्त को उसे प्रधानमंत्री का सराहना पत्र मिला। स्कॉट मौरिस ने लिखा है कि कोरोना के संक्रमण से बचाव को वो बेहतर काम इसलिए कर पा रहे हैं, क्योंकि आरिन जैसे लोग आस्ट्रेलिया में हैं। आरिन की दादी प्रेमा डंग, नाना राजेश बेदी (प्रसिद्ध वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर), पिता अंकित और मां रश्मि इससे काफी खुश हैं। आरिन का जन्म आस्ट्रेलिया में ही हुआ था। उसके माता-पिता वर्ष 2009 में आस्ट्रेलिया शिफ्ट हुए थे।