Advertisement
HomeUttar PradeshAgraश्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास कोरोना संक्रमित,...

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास कोरोना संक्रमित, मेदांता किया जा रहा शिफ्ट

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की गुरुवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई है। वह कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा आए हुए हैं और शहर के सीताराम मंदिर में रुके हैं। कोविड-19 के एंटीजन टेस्ट में संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। उन्हें गुरुग्राम मेदांता हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है। महंत बुधवार रात श्रीकृष्ण जन्मस्थान में आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने कान्हा का अभिषेक किया था। इसके बाद वह रात में शहर के जंक्शन रोड स्थित सीताराम मंदिर में ठहरे थे। सुबह उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना पर जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा और सीएमओ डॉ. संजीव यादव स्वास्थ्य टीम के साथ पहुंचे। सीएमओ ने बताया कि बुखार और खांसी की शिकायत मिली थी। सुबह सांस लेने में भी दिक्कत थी। फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक है, लेकिन बेहतर उपचार के लिए मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फोन पर उनका हाल जाना। सीएम योगी ने नृत्य गोपाल दास के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन को उचित प्रबंध के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के डॉक्टर नरेश त्रेहन से भी फोन पर बात की और उनसे तत्काल महंत नृत्य गोपाल दास को समुचित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments