Advertisement
HomeUttar PradeshAgraविधायक योगेंद्र उपाध्‍याय के भाई-भाभी भी हुए संक्रमित, कुल केस 2209

विधायक योगेंद्र उपाध्‍याय के भाई-भाभी भी हुए संक्रमित, कुल केस 2209

CoronaVirus संक्रमण बारिश के साथ और तेज होगा, इसके आसार पहले ही जताए जा चुके थे और हो भी ऐसा ही रहा है। सांसद एसपी सिंह बघेल की पत्‍नी के बाद पुत्र भी इसका शिकार बन चुके हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मेदांता हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। सांसद की रिपोर्ट फिलहाल नेगेटिव है। उधर विधायक योगेंद्र उपाध्‍याय के परिवार के बाद उनके भाई-भाभी को कोरोना संक्रमण की शिकायत हुई है। इधर बुधवार को दिनभर में 32 नए केस आने के बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 2209 पर पहुंच गई है। इससे पहले मंगलवार को 41 नए केस सामने आए थे। वहीं 30 लाेगों के और ठीक होने के बाद अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1769 हो चुकी है। कोरोना से आगरा में मृतक संख्‍या 102 हो चुकी है। नए कोरोना केसेज को देखते एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्‍या मेंं बड़ा इजाफा हुआ है, ये 134 से बढ़कर 153 हो चुके हैं, वर्तमान में 338 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 71,818 लोगों की जांच हो चुकी है। स्‍वस्‍थ होने की दर घटकर 80.01 फीसद पर आ गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments