पुलिस महकमा जाना जाता है आम नागरिकों की रक्षा करने के लिए . अगर शराब बंदी पर नकेल लगनी हो तो हमे पुलिस महकमे से मदद मिलती है , जब कोई शराबी किसी को तंग करता है तो हमे सहयिता पुलिस महकमे से प्राप्त होती लेकिन तब क्या हो जब पुलिस के दरोगा जी ही नशे में दुत्त होकर सड़क पर गिरे पड़े हों और खाकी की गरिमा को टार टार करने में किसी प्रकार की कोर कसार न छोड़ रहे हों . इसे द्रश्य सरे पुलिस महकमे की गरिमा को तार तार कर जाते हैं . एसा ही एक मामला सामने आया हेई आगरा की नाई की मंडी के MG रोड का जहाँ दरोगा जी शराब के नशे में धुत्त सड़क नापते नज़र आये, आईये दिखाते आपको ये विडियो