HomeUttar PradeshAgraइन नियमों के साथ होगी कल बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

इन नियमों के साथ होगी कल बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा नौ अगस्त को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए हर सेंटर पर सेनिटाइजर और हाथ धोने की व्यवस्था की जाएगी। हर सेंटर पर सेनिटाइजेशन के लिए एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की गई है। इस संबंध में शुक्रवार को खंदारी स्थित जेपी सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया।

Advertisements
Advertisements

बैठक में एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि 21 तहसीलदारों को केंद्र अधीक्षक बनाया गया है। परीक्षा कोविड-19 की सुरक्षा का ध्यान रखते कराई जाए। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. अंजनी कुमार मिश्र ने कहा कि शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा करानी है।आंबेडकर विवि के बीएड परीक्षा समन्वयक प्रो. संजीव कुमार ने समस्त केंद्र अधीक्षकों को नियमों के बारे में समुचित रूप से जानकारी दी। कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने बैठक के दौरान जेपी सभागार का निरीक्षण किया और शासन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करते हुए विशेष जोर देकर कहा कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। बैठक में प्रोफेसर संजय चौधरी, प्रोफेसर अनिल वर्मा, प्रो. मोहम्मद अरशद, प्रो. मनुप्रताप सिंह, प्रो. यूसी शर्मा, प्रो. लवकुश मिश्रा, प्रो. दिवाकर खरे, प्रो. यूएन शुक्ला सहित विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के प्रतिनिधि व आब्जर्वर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments