ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण के चलते कुल प्रभावित लोगों की संख्या 2000 को पार करते हुए 2031 पर पहुंच गई है। अगस्त के महीने को लेकर पहले से ही चेतावनी जारी की जा रही थी। अब तो उन घरों में भी केस आ रहे हैं, जहांं के बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती। मंडलायुक्त अनिल कुमार की मां के बाद उनके पिता भी कोरोना संक्रमित आ चुके हैं। शुक्रवार को दिनभर में 30 नए केस आए थे। इससे पहले गुरुवार को दिनभर में 38 नए केस दर्ज हुए थे। शुक्रवार को 25 लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 1631 हो चुकी है। कोरोना से आगरा में मृतक संख्या 101 पर है। वर्तमान में 299 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 62692 लोगों की जांच हो चुकी है, गुरुवार तक 61085 लोगों के सैंपल हुए थे। स्वस्थ होने की दर 80.31 फीसद पर आ गई है। एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है, ये 107 से बढ़कर 121 हो गए हैं।
जिला जेल के बंदी, सरकारी अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक सहित शुक्रवार को कोरोना के 30 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2031 पहुंच गई है। जिला जेल के 65 साल के बंदी को कैंसर की जांच के लिए छह अगस्त को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। यहां उनकी कोरोना की जांच की गई। इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। बंदी के साथ एसएन में इलाज कराने आए अन्य बंदी और कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है। कोरोना संक्रमित बंदी को जिला जेल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है। वहीं, सीएचसी खंदौली में तैनात 45 साल पाश्र्वनाथ पंचवीटी कॉलोनी निवासी महिला चिकित्सक, 52 साल की साकेत कॉलोनी शाहगंज निवासी महिला मरीज, ताल की पार के 55 और 50 साल के पति पत्नी, यहां के ही 24 साल के मरीज, 64 सान के गांधी नगर निवासी मरीज, 35 साल के वजीरपुरा निवासी मरीज, 54 साल की आवास विकास कॉलोनी निवासी महिला मरीज, 14 साल के दायपुरा, वजीरपुरा क्षेत्र की बेकरी के 37 साल के मरीज, 33 साल के फतेहाबाद, 48 साल के सरला बाग दयालबाग, 41 साल, 23 साल, 59 साल की जगनेर निवासी महिला मरीज, 28 साल और नौ साल के बालक, 59 साल की मधु नगर निवासी महिला मरीज, 19 साल के अछनेरा निवासी मरीज, 70 साल के फतेहपुर सीकरी निवासी मरीज, इरादत नगर के 61, 60, 56 और 38 साल के मरीज, 32 साल के लोहामंडी निवासी मरीज, 25 साल और 72 साल के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।