HomeUttar Pradeshअयोध्या : पहले से 20 फुट ऊंचा होगा राम मंदिर, डिज़ाइन में...

अयोध्या : पहले से 20 फुट ऊंचा होगा राम मंदिर, डिज़ाइन में किए जा रहे हैं खास बदलाव

अयोध्या: अयोध्या के राम मंदिर निर्माण ( Ayodhya Ram Temple Construction) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंदिर के नए मॉडल में कुछ बदलाव देखे जाएंगे क्योंकि 1988 में बने डिज़ाइन में कुछ अहम बदलाव किए जा रहे हैं. मंदिर के आर्किटेक्ट ने बताया कि मंदिर को पिछली डिज़ाइन में तय ऊंचाई से ज्यादा ऊंचा बनाया जा रहा है. मंदिर 161 फीट ऊंचा होगा. पिछली डिज़ाइन में इसकी ऊंचाई 141 फीट तय की गई थी. जानकारी है कि मंदिर का निर्माण 5 अगस्त को भव्य भूमि पूजन के साथ शुरू होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ विशेष अतिथियों को बुलाया जाएगा, इसमें पीएम मंदिर की नींव रखेंगे

आर्किटेक्ट और मंदिर के मुख्य आर्किटेक्ट सी सोमपुरा के बेटे निखिल सोमपुरा ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि ‘इसके पहले की डिज़ाइन 1988 में बनाई गई थी. 30 साल बीत चुके हैं…अब पहले से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है. लोग भी इस मंदिर में दर्शन करने के लिए काफी उत्साहित हैं. तो हमने सोचा कि इसका आकार बढ़ाना चाहिए. संशोधित डिज़ाइन के अनुसार, मंदिर की ऊंचाई 141 फीट से बढ़ाकर 161 कर दी गई है.’ उन्होंने बताया कि नई डिज़ाइन में में दो नए मंडप भी जोड़े गए हैं. उन्होने कहा, ‘पिछली डिज़ाइन के मुताबिक जो पिलर और नक्काशी वाले पत्थर बनाए गए हैं, वो सब इस्तेमाल किए जाएगे, बस दो नए मंडपों को जोड़ा गया है.’

निखिल सोमपुरा ने बताया कि मंदिर के निर्माण में तकरीबन साढ़े तीन साल लगेंगे. ANI के मुताबिक, उन्होंने कहा कि ‘पीएम की मौजूदगी में भूमि पूजन हो जाने के बाद, निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. L&T (Larsen and Toubro) की टीम मशीनरी और निर्माण सामग्री के साथ निर्माण स्थल पर पहुंच चुकी है और नींव रखने का काम तुरंत शुरू हो जाएगा. निर्माण पूरा होने में 3 से साढ़े तीन साल लगेंगे.’

Advertisements
Advertisements

जानकारी है कि 5 अगस्त को हो रहे भूमि पूजन समारोह में तीन दिन पहले से वैदिक रीति रिवाजों से अनुष्ठान शुरू हो जाएगा. न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक, अनुष्ठान 3 अगस्त से शुरू हो जाएगा. पीएम मोदी यहां 40 किलोग्राम की चांदी की ईंट नींव के पत्थर के तौर पर रखेंगे. इस समारोह में 50 से ज्यादा विशिष्ट मेहमान इकट्ठा नहीं होंगे. भूमि पूजन दो महीने पहले ही होना था, लेकिन कोरोनावायरस के चलते इसे टालना पड़ा था.

मंदिर की जिम्मेदारी लेने वाले ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बताया कि पूरे अयोध्या में बड़े सीसीटीवी स्क्रीन लगाए गए हैं, ताकि लोग वहां से आयोजन देख सकें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments