17-07-2020 शुक्रवार सुबह तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1454, 94 की मौत, 1201 लोग हुए ठीक।
आगरा, XMT NEWS CoronaVirus संक्रमण को लेकर जैसा अंदेशा राष्ट्रीय स्तर पर व्यक्त किया जा रहा है, कमोबेश वैसे ही हालात ताजनगरी में बन रहे हैं। दरअसल जून में नए केसों की रफ्तार कुछ कम हुई तो अब जुलाई में दुबारा तेजी आती दिख रही है। लगभग हर दिन 10 से ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं। गुरुवार रात भी 15 नए केस और सामने आने अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1454 पर आ चुकी है। इससे पहले बुधवार रात तक 12 नए मामले सामने आए थे। कोई और मौत न होने से मृतक संख्या 94 ही है। वहीं गुरुवार को 21 लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 1201 हो चुकी है। वर्तमान में 159 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 33136 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। बुधवार तक 32238 लोगों के सैम्पल हुए थे। स्वस्थ होने की दर 82.6 फीसद पर आ गई है। वर्तमान में कंटेनमेंट जोन घटकर 84 हो गए हैंं।
तीन साल की मासूम सहित 15 नए केस
कोरोना को मात देने पर गुरुवार को 21 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं, 76 साल की बुजुर्ग महिला, तीन साल के मासूम सहित कोरोना के 15 नए केस आए हैं। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1454 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित 21 मरीजों की निगेटिव रिपोर्ट आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। इसमें 60 साल से अधिक उम्र के मरीज भी शामिल हैं, उन्हें कई अन्य बीमारियां भी थीं। इस तरह 1201 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं, 37 साल के मरीज के साथ ही उनकी तीन साल की बच्ची में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती 76 साल की विक्रमपुर बाह निवासी बुजुर्ग महिला मरीज और 75 साल के शास्त्रीनगर खंदारी निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 29 साल की इंद्रा नगर शमसाबाद निवासी मरीज, 50 साल के शांति नगर निवासी मरीज, 45 साल केसिकंदरा निवासी मरीज, 28 साल के अछनेरा निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 48 साल के कर्मयोगी कमला नगर निवासी मरीज, 45 साल के विमल वाटिका कर्मयोगी निवासी मरीज, 52 साल की पुरानी विजय नगर कॉलोनी निवासी महिला मरीज, 59 साल की शाहगंज निवासी महिला मरीज और 50 साल की केदार नगर शाहगंज निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, 29 साल की बैंक कॉलोनी शहीद नगर निवासी गर्भवती महिला की जांच कराई गई। कोरोना की पुष्टि हुई है। अब 159 मरीज भर्ती हैं।
जुलाई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1241, 88 की मौत, 1031 लोग हुए ठीक।
02 जुलाई- 12 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1253, 89 की मौत, 1034 लोग हुए ठीक।
03 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1267, 90 की मौत, 1040 लोग हुए ठीक।
04 जुलाई- 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1282, 90 की मौत, 1053 लोग हुए ठीक।
05 जुलाई- 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1295, 90 की मौत, 1059 लोग हुए ठीक।
06 जुलाई- 11 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1306, 90 की मौत, 1081 लोग हुए ठीक।
07 जुलाई- 18 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1324, 90 की मौत, 1087 लोग हुए ठीक।
08 जुलाई- 17 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1341, 91 की मौत, 1091 लोग हुए ठीक।
09 जुलाई- 16 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1357, 91 की मौत, 1099 लोग हुए ठीक।
10 जुलाई- 17 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1374, 91 की मौत, 1115 लोग हुए ठीक।
11 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1388, 92 की मौत, 1130 लोग हुए ठीक।
12 जुलाई- नौ नए, कुल कोरोना संक्रमित 1397, 92 की मौत, 1137 लोग हुए ठीक।
13 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1411, 93 की मौत, 1154 लोग हुए ठीक।
14 जुलाई- 16 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1427, 93 की मौत, 1166 लोग हुए ठीक।
15 जुलाई- 12 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1439, 94 की मौत, 1180 लोग हुए ठीक।