दक्षिणी मुंबई के फोर्ट इलाके में गुरुवार को पांच मंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा आज ढह गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है. उधर, एक अन्य घटना में मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में बुधवार को तीन मंजिला पुरानी इमारत का एक हिस्सा ढह जाने से दो लोगों को मामूली चोट, आई जबकि अन्य पांच लोगों को बचा लिया गया. बीएमसी ने यह जानकारी दी.
बीएमसी ने कहा कि भारी बारिश के दौरान यह घटना हुई. उन्होंने कहा कि अदनवाला इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल की दीवार गिर गई, जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए दमकल के दो वाहन और एक एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. बीएमसी ने कहा कि हादसे में घायल दो लोगों को पास के एचएन रिलायंस अस्पताल ले जाया गया जबकि अग्निशमन कर्मियों ने पांच अन्य लोगों को सुरक्षित निकाला.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र गृह निर्माण एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) की इस इमारत में 20 परिवार रह रहे थे. सभी परिवारों को पश्चिमी उपनगर के शिविरों में स्थानांतरित किया गया है. इस बीच, बीएमसी ने बताया कि शहर में घर अथवा दीवार गिरने की तीन अन्य घटनाएं भी हुईं लेकिन इनमें किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.