Advertisement
HomeUttar PradeshAgraसुबह सवेरे मिले दो शव, हत्‍या कर सबूत मिटाने की भी कोशिश

सुबह सवेरे मिले दो शव, हत्‍या कर सबूत मिटाने की भी कोशिश

मथुरा के छाता और हाईवे थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह अलग-अलग शव मिलने से पुलिस महकमा में खलबली मच गई। थाना छाता क्षेत्र में युवक की हत्या की गई और उसकी पहचान मिटाने के लिए शव को जलाया भी गया, जबकि हाईवे क्षेत्र में मिले अधेड़ के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है। दोनों में किसी भी शव शिनाख्त नहीं हो सकी है।

छाता थाना क्षेत्र में हाईवे से गांव नगरिया-धमसींगा गांव के लिए संपर्क मार्ग गया है। गांव नगरिया से करीब चार सौ मीटर सड़क के किनारे एक 20-25 वर्षीय युवक का शव सुबह करीब नौ बजे ग्रामीणों ने पड़ा देखा। शव के पास ही युवक का पेंट रखी थी, जबकि अंडरवियर और बनियान में उसकी हत्या करने के बाद घास फूंस पर शव को रखकर शव जला दिया गया। अधजला शव मिलने की सूचना पर इंस्पेक्टर छाता रवि त्यागी भी पहुंच गए। इंस्पेक्टर छाता ने बताया कि युवक की हत्या कहीं दूसरे स्थान पर की गई है और शव को यहां लाकर फेंका गया है। पहचान मिटाने के मकसद से शव के ऊपर घास-फूंस डाल कर जलाया गया है, लेकिन शव पूरी तरह से जला नहीं है। आसपास के प्रमुख लोगों से संपर्क कर युवक के संबंध में जानकारी कराई गई, लेकिन उसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। दूसरा शव थाना हाईवे क्षेत्र में औद्योगिक एरिया में मिला। औद्यागिक पुलिस चौकी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मृतक नशेड़ी था। युवक नशेड़ी था और काफी दिनों से इसी इलाके में घूमता रहता था। इधर ऊधर से रोटी मांग कर खा लेता था। वह काफी कमजोर था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights