सोमवार 13 जुलाई से बाजार दोनों तरफ से खुलेगे

आज आगरा व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो के साथ जिलाधिकारी निवास पर एक बैठक हुई जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि आगरा के समस्त बाजारों को सोमवार 13 जुलाई से दोनों तरफ खोल दिया जायेगा। अब बाजारों की खुलने की स्थति इस तरह रहेंगी।
1- बाजार सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक ही दोनों तरफ खुलेगे।
2- शनिवार रविवार पूरे शहर के बाजार बंद रहेंगे।
3- अब सप्ताहिक छुट्टी समाप्त कर दी है।
4- शनिवार रविवार बाजारों की सफ़ाई व सैनेटाइज होगा।
5- जो भी दुकानदार मास्क सैनेटाइज और सोशल डिसटेंस का पालन नहीं करेगा उसकी दुकान सप्ताह के लिये बंद कर दी जायेगी।
6- अगर बाजारों में भी भीड़ व अधिक संक्रमित मिले तो बाजार को बंद कर दिया जायेगा।
7- दुकानदार भी अपनी दुकान की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें मच्छर आदि ना हो।
8- जनता व व्यापारियों से अपील की जाती है कि बाजारों में भीड़ अधिक ना होने दे मास्क जरूर पहने सोशल डिसटेंस का विशेष ध्यान रखें अपने व अपने यहां आने हर किसी के हाथों को सैनेटाइज अवश्य करें।
9-अगर बाजारों में भीड़ नियंत्रित रही व संक्रमित नहीं मिले तो बाजार इसी तरह खुलते रहेंगे।
बैठक में शामिल- अधयझ श्री टी एन अग्रवाल मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी कन्हैया लाल राठौर नितेश अग्रवाल अशोक मंगवानी जयप्रकाश अग्रवाल अतुल बंसल एवं पदाधिकारी गण।

Previous articleराजनैतिक गलियारों में खरीद-फरोख्त हुई आम बात
Next articleताजनगरी में 1411 हुए कुल संक्रमित, मृतक संख्‍या 93 पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here